(उत्तराखंड) पुलिस कस्टडी के बीच फायरिंग में घायल त्यागी की मौत

हरिद्वार।
पुलिस कस्टडी में कोर्ट पेशी के दौरान हुई सनसनीखेज फायरिंग में घायल कुख्यात अपराधी विनय त्यागी की शनिवार को एम्स ऋषिकेश में इलाज के दौरान मौत हो गई। वह पिछले तीन दिनों से ट्रॉमा सेंटर में भर्ती था। एम्स के पीआरओ श्रीलॉय मोहंती ने उसकी मौत की आधिकारिक पुष्टि की है।
यह सनसनीखेज वारदात बुधवार दोपहर करीब एक बजे लक्सर-हरिद्वार हाईवे स्थित ओवरब्रिज पर हुई। रुड़की कारागार में बंद मेरठ निवासी कुख्यात बदमाश विनय त्यागी को धोखाधड़ी के एक मामले में लक्सर एसीजेएम कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था। सरकारी टाटा सूमो वाहन में चालक समेत छह पुलिसकर्मी उसकी सुरक्षा में तैनात थे।
ओवरब्रिज पर जाम लगते ही जैसे ही पुलिस वाहन रुका, पहले से घात लगाए बैठे दो बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। हमले में विनय त्यागी के सीने, हाथ और गले में गोलियां लगीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। फायरिंग में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए, जबकि अन्य जवान बाल-बाल बच गए। वारदात के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए।
घायल विनय त्यागी को पहले लक्सर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद कड़ी सुरक्षा में एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। शनिवार को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी देहात शेखर चंद सुयाल, सीओ नताशा सिंह, लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच शुरू की गई।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के अगले ही दिन खानपुर थाना क्षेत्र के जंगल से दोनों शूटरों को गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपी सन्नी यादव उर्फ शेरा निवासी गुलजारपुर, थाना काशीपुर और उसका साथी अजय निवासी खरमासा कॉलोनी, काशीपुर बताए गए हैं। गैंगवार की आशंका को देखते हुए दोनों को रुड़की जेल के बजाय हरिद्वार जेल में शिफ्ट किया गया है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि सन्नी यादव और विनय त्यागी के बीच लंबे समय से पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। पूछताछ में सन्नी ने स्वीकार किया कि रकम मांगने पर विनय त्यागी उसे जान से मारने की धमकी दे रहा था। इसी रंजिश में उसने अपने साथी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने विनय त्यागी की गतिविधियों पर नजर रखी और पेशी की जानकारी मिलते ही रेकी कर वारदात को अंजाम दिया। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *