चारधाम यात्रा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने इस बार 130 पार्किंग स्थलों को चुना गया है। इन स्थाई और अस्थाई पार्किंग स्थलों में करीब 70 हजार छोटे-बड़े वाहन पार्क लगाए जा सकते हैं। पार्किंग की सबसे ज्यादा हरिद्वार और सबसे कम पौड़ी में व्यवस्था है। सबसे ज्यादा पार्किंग स्थल चमोली में बनाए गए हैं। यात्रा मार्गों पर जाम न लगे इसके लिए इस बार करीब 20 फीसदी अधिक पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। इस बार पुलिस की तरफ से डीआईजी कानून व्यवस्था पी रेणुका देवी को यातायात का नोडल अफसर तैनात किया गया है। पिछले दिनों पुलिस मुख्यालय की तरफ से गढ़वाल के सभी सात जिलों को पार्किंग स्थल चिह्नित करने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में हरिद्वार, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी में पार्किंग स्थल चिह्नित कर लिए गए हैं। पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अभी और भी पार्किंग स्थलों को चिह्नित किया जा रहा है।लोगों को इसके बारे में पर्यटन पुलिस के सहायता केंद्रों और सामान्य पुलिस सहायता केंद्रों से जानकारी मिल सकेगी।
Related Posts
नव वर्ष मनाने नैनीताल आ रहे है तो रूट रहेगा डाइवर्ट
- Dr Arjun Nagyan
- December 22, 2024
- 0