अपर आयुक्त फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन, उत्तराखंड के निर्देशों क्रम में मेडिकल स्टोरों पर ड्रग कंट्रोल विभाग की टीम द्वारा लगातार औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान दवाओं के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। तीन दिन में हरिद्वार जनपद से 23 नमूने कफ सिरप के लिए जा चुके हैं।
इस दौरान प्रतिष्ठानों भंडारित बच्चों को खांसी व सर्दी जुकाम में दिए जाने वाली दवाओं (सिरप) के क्रय विक्रय पर रोक लगाई गई व प्रतिष्ठानों में भंडारित दवाओं को मौके पर सील कर दिया गया। साथ ही उक्त औषधियों का विक्रय नहीं किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ औषधि निरीक्षक अनीता भारती ने बताया कि निरीक्षण कि दौरान यह भी पाया गया की औषधि विक्रेता फर्मों द्वारा स्वतः संज्ञान लिया गया था। उक्त औषधियों का विक्रय बंद करते हुए दुकान से हटा दिया गया था। जिनको मौके पर टीम द्वारा सील किया गया। कार्यवाही कि दौरान 07 औषधियों के नमूने गुणवत्ता जांच हेतु लिए गए। इस प्रकार से विगत 03 दिनों में कुल 23 कफ सिरप के नमूने गुणवत्ता जांच हेतु लिए जा चुके हैं। आगे भी ये कार्यवाही जारी रहेगी।
तीन दिन में लिए 23 कफ सिरप के नमूने
