हरिद्वार। ज्वालापुर के मोहल्ला कड़च्छ से शनिवार की सुबह लापता हुए 8 माह के बच्चे को पुलिस ने बरामद कर लिया है। हालांकि अभी पुलिस ने इस बात का खुलासा नहीं किया है, किन्तु पुलिस शीघ्र ही मामले का खुलासा करेगा। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने सप्तऋषि क्षेत्र से बच्चे को बरामद किया है। पुलिस ने कडच्छ की ही रहने वाली दो महिलाओं को भी हिरासत में लिया है। बच्चे के अपहरण संबंधी जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार एसएसपी को जल्द से जल्द बच्चे का पता लगाये जाने के निर्देश दिये थे । हरिद्वार पुलिस ने क्षेत्र के सभी सीसीटीवी खंगालने के साथ ही विभिन्न मुखबिर तंत्र, मीडिया, जनता के मध्य सूचना प्रचारित प्रसारित की गई। इसका परिणाम भी देखने को मिला और बच्चे के संबंध में जानकारी मिलने पर 8 माह के बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। अन्य कार्यवाही अभी जारी है।
Related Posts
छह वर्षीय बालिका से दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास
- Dr Arjun Nagyan
- November 12, 2025
- 0
जिलाधिकारी ने सीवर लाइन कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण
- Dr Arjun Nagyan
- November 11, 2025
- 0

