हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर सहायक समाज कल्याण अधिकारी शालिनी बलोदी के खिलाफ ब्लैकमेल कर 25 लाख रुपये मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, रोहित कुमार निवासी विकास कॉलोनी रानीपुर मोड़ ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि सामाजिक कार्यकर्ता होने के चलते 2021 में ब्लॉक बहादराबाद में एक कार्यक्रम के दौरान सहायक समाज कल्याण अधिकारी शालिनी बलोदी से मुलाकात हुई थी। आरोप लगाया कि उसने कार्यक्रम में हुए
खचों का भुगतान रोहित कुमार से कराया। नशा मुक्ति कार्यक्रम आदि के लिए उससे तीन लाख ऑनलाइन और आठ लाख से ज्यादा नकद लिए।
आरोप है कि नौ जुलाई को विकास भवन रोशनाबाद में पैसे मांगने पर उसने रुपये देने से मना कर दिया। और रोहित कुमार के खिलाफ 11 जुलाई को बेबुनियाद केस थाना बहादराबाद में दर्ज कराया। और उल्टा सहायक समाज कल्याण अधिकारी ने अब ब्लैकमेल कर 25 लाख मांगे। पैसा नहीं देने पर गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी है। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर सहायक समाज कल्याण अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अब देखने वाली यह बात होगी कि ऐसे अधिकारी के खिलाफ हरिद्वार जिलाधिकारी एवं धामी सरकार क्या एक्शन लेती है।