आगामी महिला टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। आज मंगलवार को बीसीसीआई ने टीम का ऐलान हुआ और हरमनप्रीत कौर टीम की अगुआई करेंगी। उधर स्मृति मंधाना टीम की उपकप्तान होंगी। महिला चयन समिति ने 15 सदस्यीय टीम का चयन किया। महिला टी20 विश्व कप इस साल संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट का यह नौवां संस्करण तीन से 20 अक्तूबर तक दुबई और शारजाह में खेला जाएगा। भारत को ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ रखा गया है। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत चार अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला छह अक्टूबर को खेला जाएगा।टूर्नामेंट से पहले उनकी फिटनेस की जांच होगी। अभी टूर्नामेंट में काफी वक्त है, ऐसे में श्रेयंका के फिट होने की उम्मीद है। यह धाकड़ स्पिन ऑलराउंडर अपना दिन होने पर किसी भी मैच को पलटने की क्षमता रखती है।
Related Posts
BHEL के सेवानिवृत GM ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या की
- Dr Arjun Nagyan
- February 5, 2025
- 0