हरिद्वार। हाल ही में जनपद व प्रदेश में कई बड़े अधिकारियों के तबादले हुए,वहीं जनपद हरिद्वार में नए जिलाधिकारी कमेंद्र सिंह की नियुक्ति शासन द्वारा की गई है।नवनियुक्त जिलाधिकारी हरिद्वार के चार्ज संभालने पर उनका पुष्प देकर भैरव सेना संगठन अध्यक्ष मोहित चौहान ने स्वागत किया,जिसके बाद उन्होंने जिले के बारे में कई अहम् मुद्दों पर अपनी बात जिलाधिकारी के समक्ष रखी। पीड़ित आम जनता के हित की बात करते हुए जिलाधिकारी को बताया की वर्ष 2023-2024 , जिला पंचायत सदस्य अमित चौहान ओर हरिद्वार के बहुत से गांव के ग्राम प्रधान भू माफियाओ द्वारा कब्जा कर ग्राम पंचायत की भूमि और दलित समाज के भूमि पट्टा को कबजा कर कॉलोनी काट रहे हैं भ्रष्टाचार विषय को लेकर शासन प्रशासन को लगातार पत्राचार प्रेषित कर रहे हैं जोकि अभी तक कब्जाधारियों के ऊपर कारवाई नहीं हो पाई।उस पर गौर करें,क्योंकि दलित समाज,आम आदमी दिन-रात मेहनत कर पसीना बहकर घर परिवार को चलाता है, उस गरीब के साथ उसके घर परिवार के ना जाने कितने अरमान जुड़े होते है, जिसमें बच्चों की स्कूल फीस, सालाना त्यौहार, घर का राशन, जैसे जरूरी खर्चे जुड़े होते हैं, लेकिन समय पर न्याय नहीं होने पर सब काम रुक जाता हैं इसलिए उनकी समस्या को ध्यान रखते हुए उन गरीब जनता के साथ न्याय हो, आपसे अनुरोध है कि जल्द से जल्द कार्यवाही करे। नवनियुक्त जिलाधिकारी कमेंद्र सिंह ने उनकी बात सुनी और कहा की हम जनता की समस्या के हल करने के लिए ही बैठे हैं और जल्दी ही सत्य की जांच कार्रवाई जाएगी। आज भी हमने कई विभागों की व्यवस्था का जायजा लिया है।उनके आश्वासन पर मोहित चौहान ने उनका धन्यवाद किया। विज्ञप्ति देने वाले साथी ललित कुमार, संतराम ,अभयराम ,सुमित, अर्जुन आदि लोग उपस्थित रहे
Related Posts
उत्तराखण्ड नगर निगम चुनाव की तिथि घोषित
- slrifjsvgdkspw
- December 23, 2024
- 0
नगर निगम के आरक्षण में हुआ बदलाव, चुनाव का शंखनाद
- Dr Arjun Nagyan
- December 23, 2024
- 0