कब , कहाँ , कैसे आपकी जिंदगी खतरे में पड़ जाए आप नहीं कह सकते कभी लोगों को शादी में नाचते हुए -कभी बोलते हुए -कभो ऑफिस में काम करते हुए हार्ट अटैक आना आम सा हो गया है। इसी तरह एक हादसा हुआ है जिसमें बस में 50 यात्री सवार थे कि अचानक ड्राइवर बेहोश होने लगा। उसे दिल का दौरा पड़ा था, लेकिन उसने सूझबूझ दिखाते हुए बहादुरी से बस को सड़क किनारे लगाकर ब्रेक लगा दिए। ऐसा करके उसने बस का एक्सीडेंट होने से बचा लिया। 50 यात्रियों की भी जान बच गई। उसके इस अहसान को मानते हुए पैसेंजरों ने ड्राइवर को फर्स्ट ऐड दिया।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ऋषिकेश डिपो की बस के ड्राइवर 34 वर्षीय चमन कुमार सोमवार रात साढ़े 10 बजे के करीब दिल्ली से सवारियां लेकर निकले थे, लेकिन करीब 12 बजे जब बस भोजपुर पहुंची तो उनके सीने में अचानक दर्द होने लगा। उन्हें समझते देर नहीं लगी कि दिल का दौरा पड़ा है, इसलिए उन्होंने तुरंत बस सड़क किनारे रोक दी। इसके बाद वे बेहोश हो गए। यह देखकर पैसेंजरों के होश उड़ गए, लेकिन पैसेंजरों ने कंडक्टर कमल कुमार की मदद से बस को सड़क पर साइड में लगवाया। और उसे PHC भोजपुर अस्पताल ले जाय गया। अटैक सीवियर था। दिल्ली के पंत अस्पताल पहुंचाया गया उसकी जान बचा ली गई।
Related Posts
BHEL के सेवानिवृत GM ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या की
- Dr Arjun Nagyan
- February 5, 2025
- 0