उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इस परीक्षा की श्रेष्ठता सूची की जारी।।

समाज कल्याण अधिकारी, सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, मुन्सरिम, रीडर, कार्यालय सहायक-तृतीय, सहायक समीक्षा अधिकारी, फोरमैन परिसम्पति, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एवं क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी के पदों की दिनांक 31-12-2023 को लिखित प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई। उक्त विज्ञापित पदों के अन्तर्गत क्षेत्रीय युवा एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी के पदों शारीरिक माप-जोख एवं दक्षता परीक्षा दिनांक 27-02-2024 को आयोजित की गई।

आयोग की विज्ञप्ति संख्या-250 दिनांक 28-10-2024 को लिखित परीक्षा, टंकण परीक्षा व शारीरिक माप-जोख एवं दक्षता परीक्षा के आधार पर स्नातक स्तरीय पदों पर अभिलेख सत्यापन के उपरान्त श्रेष्ठताक्रम में विभाग को प्रेषित किए जाने हेतु अर्ह अभ्यर्थियों की औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची जारी की गई है।

सूच्य है कि स्नातक स्तरीय पदों के अन्तर्गत अनाथ श्रेणी के रिक्त 07 पद के सापेक्ष अभ्यर्थी उपलब्ध न होने के कारण इन पदों को समान श्रेणी में परिवर्तित करते हुए चयनित अभ्यर्थियों की औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची एवं शारीरिक माप-जोख व दक्षता परीक्षा के आधार पर पूर्व में दिनांक 28-10-2024 को जारी औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची में 05 अभ्यर्थियों की विभागवार दी गई वरीयता के आधार पर श्रेष्ठताक्रम में चयनित अभ्यर्थियों की औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची संशोधित की गई है, जिसमें कतिपय अभ्यर्थियों के पूर्व में आंवटित विभाग परिवर्तित हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *