जैन समाज मन्दिर में हुई चोरी का खुलासा, अन्तरराज्यीय चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

आरोपियों में चोरी का समान खरीदने वाला सुनार भी शामिल
जैन समाज मन्दिर से चोरी किया गया समान व नगदी बरामद
आरोपियों पर यूपी और यूके के विभिन्न थानों में हैं दो दर्जन मुकदमें
*कप्तान की ओर से खुलासा करने वाली टीम को पांच हजार का इनाम

जैन समाज मंदिर में चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने अन्तरराज्यीय चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनमें चोरी का समान खरीदने वाला सुनार भी शामिल है। जिनके पास से पुलिस ने जैन समाज मंदिर से चोरी किया गया लाखों का समान व नगदी बरामद की है। मन्दिर में चोरी की वारदात को आरोपी ने अपने दो अन्य साथियों के साथ अंजाम देना स्वीकार किया है।

आरोेपियों पर उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड के विभिन्न थानों में दो दर्जन मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर मेडिकल के बाद जेल भेज दिया। पुलिस चोरी वारदात में फरार दोनों आरोपियों की तलाश में जुट गयी है। एसएसपी ने चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पांच हजार का इनाम देने की घोषणा की है। जैन समाज मन्दिर में हुई चोरी का खुलासा एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने आज कोतवाली मंगलौर में पत्रकार वार्ता के दौरान किया।

उन्होंने बताया कि कोतवाली मंगलौर क्षेत्रान्तर्गत 29 दिसम्बर 24 की रात अज्ञात चोरों ने जैन समाज मंदिर से लाखों की ज्वेलरी जैसे चांदी का छत्र, चांदी की ईंटें, चांदी का लोटा आदि व अन्य सामान चोरी कर लिया गया था। घटना की सूचना पर एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल, सीओ मंगलौर विवेक कुमार मौके पर पहुंचे। जिन्होंने घटना की जानकारी लेने के बाद मौके पर फोरेसिंक और डॉग स्क्वाड टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित कराये गये। पुलिस की ओर से अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। चोरों तक पहुंचने के लिए पुलिस की छः टीमें गठित की गयी। जिनको अलग-अलग टास्क दिये गये।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम को जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे से घटना स्थल के आसपास एक संदिग्ध स्कॉर्पियों कार और एक बिना नम्बर की अपाचे बाइक देखी गयी। इसी दौरान पुलिस टीम को अहम जानकारी हाथ लगी कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का रहने वाला शातिर चोर शेरखान मंदिरों में ही चोरी करने में एक्सपर्ट है व चोरी का इतिहास रखता है। हरिद्वार पुलिस की दिन रात की मेहनत और मुखबिरों के बिछाए गए जाल में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शातिर आरिफ पुत्र इकरामुद्दीन ग्राम निडोरी, थाना मसूरी, गाजियाबाद उत्तर प्रदेश को पुरकाजी से दबोचा गया। पूछताछ के दौरान आरिफ ने खुलासा किया कि मंदिर में चोरी की वारदात को अपने अन्य साथियों के साथ अंजाम देना स्वीकार किया।

कप्तान ने बताया कि पुलिस द्वारा दबोचे गये आरिफ ने खुलासा किया कि उन्होेंने मन्दिर से चोरी किया गया समान सुनार सुनार राजकुमार पुत्र रामकुमार चर्च कॉलोनी, मुरादनगर को बेचा था। पुलिस टीम ने चोरी का समान खरीदने वाले सुनार को भी पुरकाजी से ही दबोच लिया। जिसके पास से पुलिस टीम ने जैन समाज मन्दिर से चोरी किया गया समान व नगदी बरामद कर ली। आरोपी आरिफ ने मन्दिर चोरी की वारदात में शामिल अपने दो अन्य साथियों जावेद व शेरखान की जानकारी पुलिस टीम से साझा की है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *