देर रात हरिद्वार पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़ में दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। घायल बदमाशों को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है। गिरफ्तार बदमाश डॉ गोपाल की हत्या में शामिल बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार थाना बहादराबाद क्षेत्रांतर्गत हुई मुठभेड़ में मोटरसाइकिल से कलियर की ओर से कोर कॉलेज की ओर आ रहे बदमाशों ने चेकिंग के दौरान रोकने पर पुलिस टीम पर गोली चला दी। थाना बहादराबाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में पुलिस की गोली लगी। घायलों को सरकारी अस्पताल हरिद्वार भेजा गया है। मुठभेड़ की सूचना पर आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। समाचार लिखे जाने तक एसएसपी भी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
गिरफ्तार बदमाश डॉ गोपाल की हत्या में शामिल बताए जा रहे हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद ही सही जानकारी सामने आएगी। बतादें डॉ गोपाल जिला अस्पताल में संविदा पर तैनात थे। उनका शव बहादराबाद थाना क्षेत्र में नहर के किनारे झाड़ियों में मिला था।