श्रीराम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का निधन

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का बुधवार सुबह निधन हो गया। वह लखनऊ के एसजी पीजीआई में भर्ती थे। रामनगरी के मठ मंदिरों में इस खबर से शोक की लहर है।

बुधवार को माघ पूर्णिमा के पवित्र दिन सुबह सात बजे के लगभग श्री रामजन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास महाराज ने पीजीआई, लखनऊ में अंतिम सांस ली। वे वर्ष 1993 से श्रीरामलला की पूजा कर रहे थे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपत राय और मंदिर व्यवस्था से जुड़े अन्य लोगों ने मुख्य अर्चक के देहावसान पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।

बताया जा रहा है कि उन्हें 3 फरवरी को एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था। पीजीआई निदेशक डाॅक्टर आरके धीमान के मुताबिक, डाॅक्टरों निगरानी में लगातार उनका इलाज चल रहा था। काफी प्रयास के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उनका कुशलक्षेम पूछा था। राम मंदिर ट्रस्ट ने सत्येंद्र दास के निधन पर शोक जताया है। बीते दिनों स्वास्थ्य खराब होने के बाद उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया गया था। राम मंदिर ट्रस्ट ने आचार्य सत्येंद्र दास के निधन की पुष्टि की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *