कार्यक्रम की थीम परंपरा के अनुरूप देश के विभिन्न प्रान्तों की संस्कृति को अपने नृत्य में किया प्रस्तुत ।
इस कार्यक्रम में स्कूल के टॉपर हुए सम्मानित वही रामानुज अवार्ड गया ऋषभ थापियाल को और एम एफ हुसैन अवार्ड गया कार्तिक वर्मा को ।

पार्थ सारथी स्कूल का वार्षिक दिवस उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ सुदर्शन आश्रम के संस्थापक महंत रघुवीर दास व हरिद्वार के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजय शाह और स्कूल के प्रबंधक हरीश भदुला ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित कर किया बच्चों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत गा कर के सभी का स्वागत किया। स्कूल के द्वारा इस वार्षिक उत्सव कार्यक्रम की थीम परंपरा रखी गई और इसके अनुरूप ही बच्चों ने इस कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुतियां दी बच्चों ने इस रंगारंग कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रांतो के नृत्य चाहे कत्थक हो राजस्थान का बंजारा नृत्य ,पंजाबी नृत्य हो , हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।

इस कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। टॉपर्स ऑफ़ द स्कूल के लिए कार्तिक गोस्वामी ,कशिश भट्ट, अभिनव चौहान, प्रियांशी शर्मा, लक्ष्मी शर्मा को अवार्ड देकर के सम्मानित किया गया और इस बार स्कूल का रामानुज और एम एफ हुसैन अवार्ड ऋषभ थपियाल और कार्तिक वर्मा को दिया गया साथ ही बेस्ट यूनिफॉर्म अवार्ड दीपिका बेरी और आइडियल एंड डिसीप्लिन अवार्ड सृष्टि घनशाला, गीता रेसिटेशंस अवार्ड वेदांत घड़ियाल और अभिनव को दिया गया हाई मोरल अवार्ड और हाइजीन अवार्ड के लिए तनुजा गोस्वामी, तनुजा जोशी, कार्तिक गोस्वामी ,कशिश भट्ट निकिता अटवाल, मुस्कान प्रजापति ,आयुष शर्मा को अवार्ड देकर के सम्मानित किया गया यही इस कार्यक्रम में बेस्ट पेरेंट्स का अवार्ड भी दिया गया जहां इस साल के बेस्ट पेरेंट्स भोपाल सिंह बिस्ट, जितेंद्र शर्मा और प्रेम गोस्वामी रहे जिनको स्कूल के प्रबंधक के द्वारा अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुदर्शन आश्रम के संस्थापक महंत रघुवर दास ने कहा कि सालों से पार्थ सारथी स्कूल समाज में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुआ आ रहा है हरिद्वार के बच्चे इस स्कूल में शिक्षक ग्रहण करके देश के कोने कोने में जाकर देश का नाम रोशन कर रहे हैं मैं काफी समय से इस स्कूल के शिक्षक ,प्रबंधक और छात्रों को देख रहा हूं सब ने समाज को बेहतर बनाने में अपना विशेष योगदान दिया है इस स्कूल में छात्रों को शिक्षा, खेल, अपनी संस्कृति के साथ जोड़ते हुए उनको कामयाब बनाया जाता है

वही हरिद्वार के वरिष्ठ हृदय रोग चिकित्सक डॉक्टर संजय शाह ने कहा कि मैं स्कूल के प्रबंधक और प्रधानाचार्य का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझे इस सुंदर कार्यक्रम में बुलाया और जिस तरीके से इस विद्यालय के बच्चे पढ़कर के आगे बढ़ रहे हैं यह वाक्य में ही काबिले तारीफ है और मैं सभी बच्चों को उनके इस अचीवमेंट के लिए शुभकामना और बधाई देता हूं
वही स्कूल के प्रबंधक हरीश भदुला ने स्कूल के बारे में बताते हुए कहा कि इस स्कूल को 31 वर्ष हो गए हैं इस स्कूल में जो विद्यार्थी हमारे यहां से पढ़कर गए थे उनके बच्चे भी इस स्कूल में पढ़ रहे हैं हमारा सबसे पहले यही काम रहता है कि हम अपने स्कूल के विद्यार्थियों को भारत की संस्कृति के साथ जोड़कर के रखें। हमारे यहां से पढ़ाई गए बच्चे देश के कोने-कोने में विभिन्न क्षेत्रों में देश का नाम रोशन कर रहे हैं । हमारे यहां बोर्ड परीक्षाओं में बेहतरीन परिणाम आता है हमारे शिक्षक एक-एक बच्चे थे मेहनत कर उनको बेहतर बनाने में अपना विशेष योगदान देते हैं

वही स्कूल की प्रधानाचार्य रितु भदुला ने सभी शिक्षकों का इस वार्षिक दिवस उत्सव कार्यक्रम में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए धन्यवाद दिया साथ ही इस कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावक और अतिथियों का भी धन्यवाद दिया और कहा कि जिस तरीके से हमारे शिक्षकों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया है उनकी यह मेहनत आज सभी सभी को दिख रही है।
इस कार्यक्रम में समाज के प्रतिष्ठित लोग भी शामिल हुए जिसमें सुप्रियस संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र नाथ गोस्वामी वार्ड नंबर 3 से पार्षद सूर्यकांत शर्मा हरिद्वार के पूर्व पार्षद दिनेश जोशी पहाड़ी महासभा के वर्तमान अध्यक्ष तरुण व्यास आदि सामाजिक नेता व शिक्षक ।