ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की लोधामंडी इलाके में सोमवार सुबह अचानक हुए एक विस्फोट से आसपास के लोग दहशत में आ गए। बताया गया कि जिस मकान में विस्फोट हुआ वहां शादी विवाह में चलाने वाले पटाखे रखे थें इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए एम्स रेफर कर दिया गया।

हादसे की सूचना पर एसपी सिटी पंकज गैरोला भी मौके पर पहुंचे। मौक पर बम स्कवाइड और फोरेंसिक की टीम भी बुला ली गई। जिस घर में यह विस्फोट हुआ उसकी पूरी छत उड़ गई। यह विस्फोट मकान की पहली मंजिल पर बने कमरे में हुआ। लोगों का कहना है कि सुबह करीब आठ बजे जब विस्फोट हुआ तो लगा गैस सिलेंडर फट गया है। लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे तो वहां आजाद नाम का व्यक्ति गंभीर हालत में मलबे में दबा हुआ था। उसे तुरंत लोगों ने मलबे से बाहर निकाला और 108 की मदद से अस्पताल पहुुंचाया। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। एसपी सिटी का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है अभी तक यही बात सामने आयी है कि घायल व्यक्ति शादी विवाह में आतिशबाजी का काम करता है। यह विस्फोट कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है, आजाद कब से यह काम कर रहा है, आतिशबाजी के लिए वह पटाखे कहां से लाता था यह सब जानकारी की जा रही है।