कांवड मेला का स्थलीय भ्रमण के बाद डीएम मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा कांवड मेला क्षेत्र में बनाये गये शिविर में ड्रोन कैमरे द्वारा भेजी जा रही वीडियों व फोटो की जानकारी ली गई। ड्रोन कैमरों के पावर फूल कैमरों से मेला कंट्रोल रूम भेजी जा रही रात्रि और काफी ऊंचाई से वीडियों व फोटो एक दम सटीक होने पर पुलिस प्रशासन को क्षेत्र की स्थिति का सही जायजा लेने में कोई दिक्कत नहीं हो रही है।

ड्रोन कैमरे से प्राप्त हो रही वीडियों व फोटो के जरिये मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं को बनाने में प्रशासन को काफी मदद मिल रही है। कांवड मेले में कांवडियों की भीड और डाक कांवड के वाहनों की बढती संख्या के चलते ड्रोन तकनीकी प्रशासन के लिए बेहद मददगार साबित हो रही है।