देहरादून, 09 अगस्त: उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ ने ऑपरेशन प्रहार के तहत साइबर ठगी करने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी—मोहम्मद रिजवान (19), सुदामा दिवाकर और मोहम्मद फ़राज़ (18)—ने दून इंटरनेशनल स्कूल के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म SchoolPad को हैक कर छात्रों व अभिभावकों का डेटा चुरा लिया था।
जांच में सामने आया कि आरोपियों ने SchoolPad की हूबहू नकली साइट तैयार की थी और एआई सक्षम रोबोटिक्स लैब के नाम पर ₹4,990 जमा करने का फर्जी संदेश भेजा। यह संदेश इतना वास्तविक था कि कई अभिभावक आसानी से झांसे में आ सकते थे। आरोपियों के खातों में पिछले कुछ महीनों में करोड़ों रुपये का लेन-देन हुआ है और इनके खिलाफ देश के कई राज्यों में साइबर अपराध के मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन, दो बैंक पासबुक और तीन सिम कार्ड बरामद किए हैं।
एसटीएफ के एसएसपी नवनीत भुल्लर ने कहा, “यह मामला बेहद गंभीर था क्योंकि इसमें बच्चों और अभिभावकों का डेटा निशाना बनाया गया। तकनीकी टीम ने तेजी से काम करते हुए आरोपियों को बरेली से दबोचा। हमारी प्राथमिकता साइबर अपराधों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम करना है और भविष्य में भी ऐसे अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।”
एसएसपी ने लोगों से अपील की कि वे किसी भी अनजान कॉल, फर्जी वेबसाइट या निवेश ऑफर के झांसे में न आएं और किसी भी तरह की ऑनलाइन ठगी की स्थिति में तुरंत 1930 नंबर पर संपर्क करें।