बहादराबाद। प्रेस क्लब बहादराबाद के पत्रकार साथियों ने आज थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा से मुलाकात की। इस दौरान पत्रकारों ने क्षेत्र में व्याप्त सुरक्षा व्यवस्था, जनसामान्य की समस्याएं, अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण तथा पुलिस और प्रेस के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने पर चर्चा की। थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने संवाद को सकारात्मक बताया और कहा कि जनहित की खबरें समाज को जागरूक करने के साथ-साथ प्रशासन को भी सशक्त बनाती हैं।
पत्रकार साथियों ने थानाध्यक्ष को क्षेत्रीय मामलों पर अपनी चिंता जताई और बेहतर सुरक्षा व्यवस्था हेतु आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया। अंकुर शर्मा ने आश्वासन दिया कि जनता की सुरक्षा व शांति बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तत्परता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब के पत्रकार साथियों के सहयोग से पारदर्शिता व सेवा भाव को और सुदृढ़ किया जाएगा।
इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष सनत शर्मा, सचिव प्रमेन्द्र नारायण, बी. बी चंदेला, डॉ अर्जुन नागयान, हितेश कथूरिया, हितेश चौहान, आशीष शर्मा, विवेक शर्मा, सुखदेव, महिपाल, राजकुमार आदि पत्रकार साथी उपस्थित रहे।