कोतवाली ज्वालापुर व थाना बहादराबाद की पुलिस द्वारा बड़ा खुलासा l

दिनांक 26-09-2025 को व0उ0नि0 खेमेन्द्र गंगवार कोतवाली ज्वालापुर द्वारा मु0अ0सं0-549/2025 धारा 2(ख)(1) व 11/3 गैगस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया। जिसकी विवेचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, महोदय के आदेश से थानाध्यक्ष बहादराबाद अंकुर शर्मा को दी गयी। जिनके द्वारा अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु कोतवाली ज्वालापुर व थाना बहादराबाद पुलिस की संयुक्त टीमें बनायी गयी।
मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण अपनी आजीविका के लिए जमीन व ट्रस्ट के फर्जी दस्तावेज तैयार कर अन्य को ब्रिकी करते है तथा लोगो के साथ मारपीट जैसी घटनाओं में लिप्त रहते है। जिनके खिलाफ जनपद हरिद्वार के विभिन्न थानों में अभियोग पंजीकृत किये गये है।
मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित नामजद/वांछित अभियुक्तगणों को कोतवाली ज्वालापुर व थाना बहादराबाद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्तगणों के दिये गये पतों पर दबिश देकर अलग-अलग टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगणों को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण –
1-स्वामी हंसदेश पुनियानी उर्फ हंसराज शिष्य जयदेव निवासी C-27 श्रीराम मन्दिर गली गोविन्दपुरा दिल्ली ।
2-सुनील कत्याल उर्फ कालिया पुत्र मुलकराज निवासी ग्राम कलानौर रोहतक हरियाणा ।
3-रोहताश पुत्र स्व0 आशाराम निवासी शिवधाम ट्रस्ट श्रवणनाथ नगर कोतवाली नगर हरिद्वार।

पुलिस टीम
1-थानाध्यक्ष बहादराबाद, श्री अंकुर शर्मा
2-उ0नि0 मनोज सिंह रावत, थाना बहादराबाद
3-उ0नि0 अमित नौटियाल, थाना बहादराबाद
4-अ0उ0नि0 अनिल सैनी, को0 ज्वालापुर
5-का0 अंकित कवि, को0 ज्वालापुर
6-का0 अनिल चौहान, को0 ज्वालापुर
7- का0 माहेश्वर , थाना बहादराबाद
8-का0 बलवन्त, थाना बहादराबाद
9-का0 नितुल यादव, थाना बहादराबाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *