दिनांक 01 अक्टूबर 2025, सायं 04 बजे ग्राम शिवदासपुर उर्फ़ तेलीवाला में विजयदशमी का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मनोज जी (सह विभाग कार्यवाह, हरिद्वार), कार्यक्रम अध्यक्ष श्री नाथीराम सैनी जी, खण्ड कार्यवाह आदित्य जी तथा कार्यक्रम व्यवस्था प्रमुख एडवोकेट कुलदीप जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन, भारत माता एवं प्रभु श्रीराम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने तथा शस्त्र पूजन के साथ किया गया। तत्पश्चात ध्वजारोहण सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता मनोज जी ने संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर संघ शताब्दी वर्ष की गौरवमयी उपलब्धियों और समाज में स्वयंसेवकों द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न सामाजिक प्रकल्पों पर प्रकाश डाला। वहीं कार्यक्रम अध्यक्ष श्री नाथीराम सैनी जी ने सभी स्वयंसेवकों से गाँव-गाँव जाकर अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोड़ने का आह्वान किया।

भारत माता की जय” एवं “जय हिन्द” के उद्घोष के साथ कार्यक्रम का बौद्धिक सत्र सम्पन्न हुआ। इसके उपरांत गाँव में पथ संचलन निकाला गया। संचलन के दौरान प्रत्येक चौराहे पर मातृशक्ति, बहनों एवं ग्रामवासियों द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया गया। स्वयंसेवकों ने “उठो जवान देश की वसुंधरा पुकारती” गणगीत पर कदमताल करते हुए अनुशासन व जोश का प्रदर्शन किया। इस पथ संचलन में छोटे स्वयंसेवकों ने भी बड़ों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गाँव गाँव मे जाकर समपर्क अभियान चलाया गया। जिसमें विशेष भूमिका में रहे एडवोकेट कुलदीप जी,प्रभात जी,अतुल जी,अरुण जी,सचिन जी,प्रवीण जी,मुकुल जी,साहब जी,बसंत जी,विपुल जी,मोनू जी की रही। जिन्होंने पिछले सात दिनों से गाँव-गाँव जाकर बैठकें कीं एवं स्वयंसेवकों के गणवेश उनके सहयोग से तैयार कराए।

इस अवसर पर मंडल कार्यवाह बसंत जी, विपुल जी, प्रवीण जी, प्रभात जी, अतुल जी, गणपत जी, अमन जी, मोहित जी, आशीष जी, विशाल जी, सुधीर जी, सेवाराम जी, निर्धन जी, अरुण जी, सचिन जी, कोकण जी, निखिल जी, अनुज जी, विष्णु जी, मुकुल जी, साहब जी, लाखन जी, अंकित जी तथा एडवोकेट कुलदीप जी आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे।