हाईस्कूल में 81.38% और इंटरमीडिएट में 76% छात्र-छात्राएं सफल
देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की अंक सुधार परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। हाईस्कूल में 81.38% और इंटरमीडिएट में 76% छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में पास हुए।
बोर्ड की परीक्षा परिणाम में देरी की वजह कई थी। पहले पंचायत चुनाव, फिर राज्य में आई आपदा और उसके बाद राजकीय शिक्षक संघ के परीक्षा मूल्यांकन बहिष्कार के कारण परिणाम समय पर नहीं आ सका। बाद में अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराया गया।
इस परीक्षा में हाईस्कूल के दो और इंटरमीडिएट के एक विषय में अनुत्तीर्ण छात्रों को भी सफलता पाने का मौका दिया गया। परीक्षा के लिए 2 से 21 मई तक आवेदन लिए गए थे। हाईस्कूल के 8,400 और इंटरमीडिएट के 10,706 छात्र-छात्राओं ने इस परीक्षा में भाग लिया।
राज्य भर में 4 से 11 अगस्त तक 97 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा समाप्त होने के बाद परिणाम अगस्त में घोषित होना था, लेकिन विभिन्न कारणों से देरी हुई। आज परिणाम जारी कर दिया गया है।