वादी मुकदमा श्री भूपेन्द्र सिंह निवासी सिडकुल हरिद्वार द्वारा थाना बहादराबाद में तहरीर देकर अंकित कराया था कि उनके नाबालिक पुत्र उम्र-16 वर्ष को अभियुक्त विशाल पुत्र सुरेश निवासी-श्यामीवाला मंडावली बिजनौर उ०प्र० हाल सिडकुल हरिद्वार द्वारा करीब 01 वर्ष पूर्व नाबालिक पुत्र के साथ दुष्कर्म कर उसकी अश्लील वीडियो बना ली थी व पिछले 01 वर्ष से अभियुक्त द्वारा लगातार अश्लील वीडियो वायरल करने का डर दिखाकर ब्लेकमेल व परेशान किया जा रहा है। प्रकरण के संज्ञान में आने पर SSP हरिद्वार द्वारा तत्काल प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने व अभियुक्त विशाल की गिरफ्तारी किये जाने के आदेश थानाध्यक्ष बहादराबाद निर्गत किये गये थे व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 5000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था।
अभियुक्त विशाल उर्फ फुकरे की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष बहादराबाद के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था व गठित की गयी पुलिस टीम कुशल सुरागरसी पतारसी जारी रखते हुए अभियुक्त *विशाल उर्फ फुकरा पुत्र सुरेश निवासी-श्यामीवाला मंडावली बिजनौर उ०प्र० हाल सिडकुल हरिद्वार को आज दिनांक-10.10.2025 को सलेमपुर रोड सिडकुल से गिरफ्तार किया गया है। वाद गिरफ्तारी अभियुक्त को नियमानुसार मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम
- उ०नि० अमित नौटियाल – चौकी प्रभारी कस्बा
- कानि० वीरेन्द्र चौहान
- कानि० मुकेश नेगी
- कानि० वसीम- CIU हरिद्वार
फुकरे के खिलाफ कोतवाली रानीपुर से गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज है।