बहादराबाद पुलिस ने आदतन अपराधियों पर नकेल कस, कडी कार्यवाही करते हुए ने 11 के खिलाफ गुण्डा एक्ट में की,बड़ी कार्रवाई l

थाना बहादराबाद – दिनांक-12.10.2025
एस0एस0पी0* हरिद्वार द्वारा गोकशी, माद्रक पदार्थो/ माद्क द्रव्यो/ अवैध शस्त्रो /शराब की तस्करी/ लूट, चोरी, नकबजनी, एवं लडाई-झगडा एवं बलवा कर शांति व्यवस्था भंग करने वाले आदतन अपराधियों पर कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उपरोक्त क्रम में बहादराबाद पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए गोकशी, माद्रक पदार्थो/ माद्क द्रव्यो/ अवैध शस्त्रो की तस्करी/ लूट, चोरी, नकबजनी, एवं लडाई-झगडा एवं बलवा कर शांति व्यवस्था भंग करने वाले निम्नलिखित आदतन अपराधियों पर निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए 11 अभियुक्तो के विरूद्ध अभियुक्त गुण्डा एक्ट की कार्रवाई की गई है।

गुण्डा एक्ट के तहत की गयी कार्यवाही

सूचि अभियुक्तगण गुण्डा अधि0 थाना बहादराबाद हरिद्वार
क्र0स0 नाम अभियुक्त
1.शहजाद अली पुत्र नईम नि0 बढेडी राजपूतान थाना बहादराबाद हरिद्वार उम्र- 36 वर्ष
2- नौशाद पुत्र अली हसन निवासी मस्जिद वाली गली कस्बा व थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार उम्र 42 वर्ष
3- आजम पुत्र इसरार निवासी मस्जिद वाली गली कस्बा व थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार उम्र- 26 वर्ष
4- युसुफ पुत्र मंजूर निवासी मस्जिद वाली गली कस्बा व थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार उम्र- 35 वर्ष
5- खुर्शीद पुत्र मंजूर निवासी मस्जिद वाली गली कस्बा व थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार उम्र- 33 वर्ष
6- शौहेल उर्फ सेबू उर्फ शौहेब बाबू पुत्र इसरार निवासी मस्जिद वाली गली कस्बा व थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार उम्र- 21 वर्ष
7- सुशील कश्यप पुत्र कालूराम नि0 ग्राम दौलतपुर थाना बहादराबाद हरिद्वार उम्र- 40 वर्ष
8- अकरम पुत्र मौहब्बत नि0 गुलजार का मकान मस्जिद वाली गली थाना बहादराबाद हरिद्वार उम्र- 27 वर्ष
9- सोनू पुत्र ध्यान सिंह उर्फ धन्नू नि0 हरिजन बस्ती कस्बा व थाना बहादराबाद हरिद्वार उम्र- 32 वर्ष
10- सिन्टू पुत्र ऋषिपाल नि0 हरिजन बस्ती कस्बा व थाना बहादराबाद हरिद्वार उम्र- 36 वर्ष
11- नीरज पुत्र दयाराम नि0 बहादरपुर सैनी थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार उम्र- 32 वर्ष
गुण्डा अधिनियम129 BNSSनई हिस्ट्रीशीट खोलने हेतु 20 अन्य आदतन अपराधियों के विरूद्ध भी कार्रवाई प्रचलित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *