SSP हरिद्वार के प्रखर नेतृत्व में 02 चैन स्नैचर गिरफ्तार

हरिद्वार। SSP हरिद्वार के दिशा-निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कनखल पुलिस ने दो सक्रिय चैन स्नैचरों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। ये आरोपी अकेली महिलाओं को निशाना बनाकर चैन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे। डिजिटल और मैनुअल पुलिसिंग के संयोजन की बदौलत आरोपियों को बैरागी कैंप क्षेत्र से दबोचा गया।


घटनाक्रम

  • 20 सितंबर 2025: मधु विहार कॉलोनी, जमालपुर में दुकान में सामान लेने के बहाने महिला की चैन छीनकर अज्ञात बाइक सवार फरार हुए। मामला मु.अ.सं. 265/25 में दर्ज हुआ।
  • 04 अक्टूबर 2025: मिश्रा गार्डन क्षेत्र में पता पूछने के बहाने महिला की चैन छीनी गई। प्रकरण मु.अ.सं. 289/25 में दर्ज किया गया।

दोनों मामलों के त्वरित अनावरण हेतु पुलिस टीम गठित की गई। CCTV फुटेज, मुखबिर तंत्र और तकनीकी विश्लेषण के बाद आरोपियों को पहचान कर गिरफ्तार किया गया।


गिरफ्तार आरोपी

  1. शुभम मिश्रा
    निवासी: हनुमान नगर बेहद, थाना बेहट, सहारनपुर (उ.प्र.)
    लंबा आपराधिक इतिहास
    कई जनपदों में दर्ज एफआईआर
  2. चाँद अजमल
    निवासी: हुसैन बस्ती, संजय बिहार कॉलोनी, थाना मंडी, सहारनपुर (उ.प्र.)

दोनों आरोपी नशे के आदी हैं और नशे के लिए वारदात को अंजाम देते थे।


आपराधिक इतिहास (मुख्य आरोपी – शुभम मिश्रा)

इसके विरुद्ध रुड़की, देहरादून एवं हरिद्वार के विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चैन स्नैचिंग व अन्य अपराध शामिल हैं।


बरामदगी

  • मु.अ.सं. 265/25 से संबंधित एक पीली धातु की चैन
  • मु.अ.सं. 289/25 से संबंधित एक पीली धातु की चैन

पुलिस की अपील

हरिद्वार पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि संदिग्ध व्यक्तियों या वाहनों की तत्काल सूचना पुलिस को दें और सतर्क रहें।


हरिद्वार पुलिस का संदेश — अपराध पर सख्त कार्रवाई जारी, महिलाओं की सुरक्षा सर्वोपरि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *