केंद्रीय विद्यालय सेक्टर 4 भेल रानीपुर हरिद्वार के बच्चे व अभिभावक धरने पर बैठे प्राप्त जानकारी के अनुसार गत वर्ष 2022 से कक्षा एक में प्रवेश बंद कर दिया गया है जिससे प्रत्येक वर्ष एक-एक कक्षा कम होती रहेगी और कुछ वर्षों बाद स्कूल बंद हो जाएगा l स्कूल बंद ना हो इसलिए मंगलवार को सभी अभिभाव व स्कूल बच्चों व अन्य संस्था व संगठन जैसे ओ.बी.सी मोर्चा, ट्रेड यूनियन, महिला जन मंडली सेक्टर-2,,3 ने स्कूल के गेट के पास धरने पर बैठे कर नारों से सरकार को जगाने व होश में आने व 2024 में परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। धरने में राजीव रावत ,मोहन सिंह ,नेगी ,हरीश ज़ख्मोला ,रितेश नौटियाल ,राम, आशीष विश्वकर्मा, कैलाश धाकड़, रत्नेश ,घनश्याम ,राजवीर सिंह, विकास कुमार ,अमित कुमार, मनमोहन, हरकेश विश्वकर्मा ,अमित पाठक ,राज सिंह, रविंद्र कुमार, छोटेलाल ,धीरज नौटियाल, राकेश रावत ,विजय, मनोज तिवारी ,मनोज सैनी, मृदुल, कृष्ण कुमार ,सोनू अग्रवाल ,राधे पाल, सिंह पाल ,राकेश चौहान ,मनोज तिवारी ,मृदुल शर्मा ,संदीप सिंह ,रविंद्र कुमार, राजाराम ,नरेश कुमार, अनिल कुमार ,प्रमोद कुमार ,नवीन चौहान, मनीष ,राकेश ,रेखा शर्मा ,पूनम सिंह, ममता,रमोला,रेखा यादव,अंशु चौहान, अनुज, नेगी,निशा त्यागी,काजल धीमान,सरिता,नेहा पाल, लक्ष्मी सिंह ,रचना द्विवेदी ,रानी देवी ,प्रतिभा पाटिल, राखी, सुमन ,सरिता देवी, गजेंद्र शर्मा ,संदीप कुमार ,विकास चौहान ,प्रीति ,प्रगति ,रेखा जोशी, नीलम सिंह ,शिवकुमार, जय कुमार, रविंद्र सिंह ,कर्म सिंह ,रमेश कुमार, संजय जैन ,राजकुमारी, विमला बिष्ट, संस्कार नेगी, योगेंद्र ,राहुल ठाकुर , आदि उपस्थित थे
अंधकार में बच्चों का भविष्य
