देहरादून। शासन द्वारा किए गए टिहरी जिले के डीएम डॉक्टर सौरभ गहरवार का ट्रांसफर रुद्रप्रयाग किया गया है, डी एम साहब अपने ट्रांसफर से नाराज बताए जा रहे हैं, डीएम के इस्तीफा की चर्चा सोशल मीडिया पर जोरों से चल रही है, डॉक्टर गहरवार तबादले के बाद से किसी का फोन नहीं उठा रहे हैं और ना ही विदाई समारोह में पहुंचे, डॉक्टर गहरवार को टिहरी जिले से हटाकर रुद्रप्रयाग का जिलाधिकारी बनाया गया है । जिसे नाराज होकर उनकी इस्तीफा देने की चर्चा जोरों पर है रविवार शाम को गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे और हरिद्वार विकास प्राधिकरण के vc अंशुल सिंह उन्हें मनाने टिहरी डीएम आवास पर पहुंचे, लेकिन डॉक्टर गहरवार अभी नाराज ही बताए जा रहे हैं, हालांकि उनकी तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है लेकिन चारों तरफ तबादले नाराज डीएम के इस्तीफे की चर्चाएं जोरों पर हैं।
Related Posts
चिकित्सक और मरीज के बीच संवाद कायम रहना जरूरी-जिलाधिकारी
- Dr Arjun Nagyan
- January 17, 2026
- 0
स्टार्टअप इंडिया रैंकिंग में उत्तराखण्ड को मिला ‘लीडर’ का दर्जा
- Dr Arjun Nagyan
- January 17, 2026
- 0

