श्रमजीवी पत्रकार यूनियन हरिद्वार इकाई ने 77 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया

हरिद्वार। श्रमजीवी यूनियन हरिद्वार इकाई ने 77 वां स्वत्रंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कर शहीदों को याद किया।
इस अवसर पर अतिथि चेतनज्योति आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी ,ऋषिश्वरानंद महाराज ने कहा कि 77 वे स्वत्रंता दिवस के इस पावन बेला पर एक ऐसा त्योहार मना रहे। जिसको आजाद कराने के लिये हमारे देश के वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति देकर इस देश को आजाद कराया था। जिनके जीवन बलिदान से आज हम सभी आजादी की सांस ले रहे है। आज हम उनकी याद में देश की तरक्की के लिये एक जुट होकर काम करे। मुख्य अतिथि योगाचार्य आचार्य आशुतोष महाराज ने कहा कि हम लोगो को जातपात से हटकर भाईचारा और प्यार के साथ मिलकर एक दूसरे की मदद करे और भारत देश में सभी धर्मों के लोग एक साथ रहकर देश की तरक्की में योगदान कर रहे हैं जिसे देखकर मेरा मन प्रसन्न हो गया। हम लोगो को अब वह पुराना समय वापस लाना पड़ेगा जैसे हमारा देश एक दशक पहले एक जुट होकर परिवार के साथ संगठित रहते थे और जिससे आपस मे एक दूसरे के बच्चो को सही रास्ते पर चलाने के परम्परा शुरू करनी पड़ेगी।


ब्रहामण समाज के राष्ट्रिय महामंत्री पंडित पदम् प्रकाश शर्मा ने कहा कि हमारे पुरखों ने जो आज़ादी हमें दिलाई उसे आज बचाने के लिए सभी को आगे आना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आज विश्व में पांचवे स्थान पर आ गया है। बहुत जल्द भारत देश विश्व के शीर्ष पर स्थापित होगा और एक बार फिर विश्वगुरु कहलायेगा।
व्यापार मण्डल के अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि हमारा देश ऐसे ही आजाद नही हुआ देश की आजादी के लिये हजारो वीरो ने हॅसते – हॅसते अपने प्राणों का बलिदान दिया जिसमे भगतसिंह, राजगुरु, चन्द्र शेखर आज़ाद मंगल पांडे बाल गंगाधर तिलक लाला लाजपत राय सुभाष चंद्र बोस सुखदेव आदि वीरो के बलिदान के कारण ही हम खुली हवा में सांस ले पा रहे है। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन हरिद्वार इकाई ,हरिद्वार डेवलेपमेंट एसोशिएशन हरिद्वार और राष्ट्रिय व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मंच संचालन जिलाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश पाण्डेय ने किया,जबकि जिला महामंत्री विनीत धीमान ने सभी अतिथि गण का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित जिलाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश पाण्डेय ,जिला महामंत्री विनीत धीमान ,कोषाध्यक्ष पंजक स्वानि ,अशोक गिरी ,संजय भारती ,अश्वनी कुमार वर्मा राकेश कुमार ,संजय शर्मा ,सुधीर चावला, सद्दाम हुसैन ,नवीन कुमार ,पंकज जैसवाल, योगेश शर्मा ,राज कुमार और सुमित कुमार वर्मा सहित भारी संख्या में इंडस्ट्रियल एरिया हरिद्वार के सम्मानित व्यापारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *