बहादराबाद के प्रेम राइस मिल में बड़ी मात्रा में सरकारी राशन की कालाबाजारी बृहस्पतिवार को सुबह-सुबह हरिद्वार एसडीएम अजयवीर सिंह ने मौके पर जाकर पकड़ी, पकड़े गए सरकारी राशन की मात्रा लगभग 700 कुंतल बताई जा रही है| क्षेत्र के लोगों का कहना है| कि प्रशासन की इतनी बड़ी कार्रवाई बहादराबाद क्षेत्र में पहली बार देखने को मिली, सरकारी अनाज का इतनी बड़ी तादात में मिलना, कही न कही अपने आप में सरकारी गोदाम के कर्मचारियों पर भी सवाल खड़े कर देता है| इसकी भी जांच की जा रही है| हरिद्वार एसडीएम ने बताया है| कि प्रेम राइस मिल को सीज करके, राइस मिल के मालिक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर दिया गया है, और सरकारी अनाज की कालाबाजारी करने वाले माफियाओं के खिलाफ भी जांच टीम बनाकर कार्रवाई शुरू कर दी है, मिली जानकारी के अनुसार इस तरह के माफियाओं की संख्या लगभग एक दर्जन से भी ज्यादा बताई जा रही है| इनके नामो की सूची तैयार करके, इनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी| इस मौके पर मंडी समिति प्रभारी नंदिनी उनियाल, निरीक्षक देवेंद्र त्यागी और तहसील प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची|
