देहरादून-: उत्तराखंड राज्य मौसम विभाग ने चार घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए ऑरेंज अलर्ट के तहत कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा ओलावृष्टि झक्कड़ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी आने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है मौसम विभाग का कहना है कि सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे तक देहरादून. पौड़ी. हरिद्वार. टिहरी. एवं उत्तरकाशी जनपदों में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि और बरसात तथा बिजली गिरने की संभावना है उसके अलावा मौसम विभाग में कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की भी संभावना जताई है तथा राज्य के शेष जनपदों में बादल छाए रहने की संभावना भी व्यक्त की गई है मौसम विभाग का कहना है कि बिजली गिरने से जान माल की हानि तथा खुले स्थानों पर ओलावृष्टि से लोगों को परेशानी हो सकती है इसलिए मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि गरज. ओलावृष्टि के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहे तथा आकाशीय बिजली चमकने के दौरान सुरक्षा बरते. इस बीच मौसम विभाग ने झुलाघाट में 16.5 थल में 14.5 डीडीहाट में 13.5 कनालीछीन में 8.5 में नैनबाग और माणा में 06 बैरीनाग में 4.5 हर्षिल में 04 केदारनाथ बद्रीनाथ में 03 जोशीमठ तथा उत्तरकाशी में 2.5 मिलीमीटर बरसात रिकार्ड की है।।
Related Posts

हरियाणा के दारोगा को गोली मारने वाले आरोपी ने खुद को मारी गोली
- Dr Arjun Nagyan
- September 14, 2025
- 0

एशिया कप 2025- भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज
- Dr Arjun Nagyan
- September 14, 2025
- 0