आज हरिद्वार में भाजपा प्रत्याशी व पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पार्टी कार्यालय से डिजिटली नामांकन किया। उन्होंने कहा कि आज हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद पद प्रत्याशी के रूप में डिजिटल नामांकन दाखिल करते समय हृदय भावुक भी था और मन उत्सुकता से परिपूर्ण भी। डोईवाला से बतौर विधायक चुने जाने से लेकर आज तीर्थनगरी हरिद्वार से सांसद पद के लिए नामांकन भरना, भावनाओं से भरा रहा। जनता और ईश्वर के आशीर्वाद ने मुझे जन सेवा का अवसर दिया और अबतक के सफर को जीने का साहस।
अब एक नई यात्रा की शुरुआत होने को है। मैं हरिद्वार क्षेत्र की जनता को आश्वस्त करता हूं कि मैं हर कदम आपके साथ चलूंगा। हर सुख दुख में खड़ा मिलूंगा। विकास की बयार रुकने नहीं वाली है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजनरी नेतृत्व में “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास ” के मूलमंत्र पर चल रही भाजपा के कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए आज पूरा देश तैयार है, हर कोई मोदी का परिवार है। हरिद्वार के वरिष्ठ नेताओं में से एक अर्जुन चौहान जी के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर मा. सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल, विधायक मदन कौशिक, बृजभूषण गैरोला, आदेश चौहान व प्रदीप बत्रा, पूर्व विधायक यतीश्वरानंद, सुरेश राठौर, संजय गुप्ता, कुलदीप कुमार, जिले के सभी पदाधिकारी, लोकसभा क्षेत्र हरिद्वार के अंतर्गत आने वाले भाजपा के जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।