PM मोदी, शाह- नड्डा सहित ये दिग्गज उत्तराखंड में करेंगे प्रचार

भारतीय जनता पार्टी ने तीन राज्यों के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी। बताया जा रहा है कि चुनाव अभियान को गति देने के लिए भाजपा ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नेड्डा, सहित कई दिग्गज उत्तराखंड में चुनाव प्रचार गरमाएंगे।गौरतलब है कि उत्‍तराखंड में प्रथम चरण में 19 अप्रैल को लोक सभा चुनाव के अंतर्गत मतदान होना है। जिसके बाद चार जून को मतगणना होगी। बता दें कि इन दिनों चुनाव नामांकन का दौर जारी है।

उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह समेत कई केंद्रीय नेता आएंगे।लोकसभा स्तर पर होने वाली रैलियों, सभाओं एवं रोड शो की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। केंद्र से स्टार प्रचारक तय होने के साथ ही अब रैलियां व रोड शो कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। पार्टी प्रत्याशियों के नामांकन के बाद अब चुनाव अभियान तेज गति से पकड़ेगा।

इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ,राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी,योगी आदित्यनाथ, पुष्कर सिंह धामी ,शिवराज सिंह चौहान, स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर ,वीके सिंह ,शान्तनु ठाकुर, दुष्यन्त कुमार गौतम, महेंद्र भट्ट, नायब सिंह सैनी, नरेश बंसल ,मनजिंदर सिंह सिरसा, अनिल बलूनी ,रमेश पोखरियाल “निशंक”, त्रिवेन्द्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत ,विजय बहुगुणा, अजय भट्ट ,अजय कुमार ,हेमा मालिनी, मनोज तिवारी ,कल्पना सैनी, शाहनवाज हुसैन ,सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल,सुबोध उनियाल ,धन सिंह रावत ,गणेश जोशी ,रेखा आर्य ,सौरभ बहुगुणा, दीप्ति रावत ,आदित्य कोठारी ,खिलेन्द्र चौधरी ,राजेंद्र बिष्ट, आशा नौटियाल शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *