*राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रानीपुर नगर द्वारा पथ संचलन का आयोजन l

चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रमी संवत् 2081 के उपलक्ष्य में आज 7 अप्रैल 2024 को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रानीपुर नगर द्वारा पथ संचलन का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम लगभग 250 स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में चिन्मय महाविद्यालय के मैदान में एकत्र हुए। आद्य सरसंघचालक प्रणाम के उपरांत ध्वजारोहण हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सुनील पांडे, अध्यक्ष बहादराबाद औद्योगिक क्षेत्र, ने की। मुख्य वक्ता श्री किसलय जी, प्रांत धर्म जागरण संयोजक, रहे। नगर संघचालक श्री वकील और नगर कार्यवाह संजीव उपस्थित रहे। इस अवसर पर बोलते हुए श्री किसलय जी ने बताया कि सनातन संस्कृति में विश्व को एक परिवार माना गया है। संघ सनातन संस्कृति को अपने स्थापना के समय से मानता आ रहा है। संघ के स्वयंसेवक समर्पण में विश्वास करते हैं। जब भी राष्ट्र को आवश्यकता होती है संघ के स्वयंसेवक आगे आकर उस कार्य को पूरे मनोयोग से पूर्ण करके पुन: राष्ट्र को परम वैभव पर ले जाने के अपने अपने कार्य में लग जाते हैं।
उद्बोधन के उपरांत संघ की प्रार्थना की गई। उसके उपरांत संघ का पथ संचलन चिन्मय महाविद्यालय से प्रारंभ होकर इंद्र लोक कॉलोनी, रावली मेहदूद, महादेव पुरम से होते हुए पुन: चिन्मय महाविद्यालय में आकर समाप्त हुआ।
रानीपुर नगर की सभी बस्तियों से बाल, तरुण एवं प्रौढ़ स्वयंसेवक जैसे डॉ अर्जुन नागयान ,उपेंद्र शर्मा देवेश,संजय कश्यप, सुनील चौहान, प्रभु नारायण , मनमीत, कपिल, पंकज, चंद्र मुकट,नरेंद्र, जितेंद्र, विचित्र, राजकुमार,करनवाल,ओम कुमार,प्रभात, बृजभूषण , शोभित,भूपेंद्र , नरेश, प्रेमचंद सैनी,बाल स्वयंसेवक नवजीत,नवनीत,आर्यवीर आदि दण्ड सहित उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *