दोस्त संग योगनगरी ऋषिकेश आए एक यात्री युवक गंगा में नहाते वक्त डूब गया। युवक को डूबते देख पास ही मौजूद उसके साथी ने शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ टीम ने युवक की तलाश में गोताखोरों को गंगा में उतारा। फिलहाल युवक का कुछ पता नहीं लग पाया है।
रोहन जोशी पुत्र चंद्रकांत जोशी (26 वर्ष) निवासी आशुतोष नगर, कृष्णा नगर, आलमबाग लखनऊ, उत्तर प्रदेश बीते कल अपने एक दोस्त के साथ ऋषिकेश घूमने आया था। बुधवार वह और उसका दोस्त दीपक मुनिकीरेती क्षेत्र के सच्चा धाम के निकट बने घाट पर स्नान करने रुके। इसी बीच नहाते वक्त रोहन का संतुलन बिगड़ा और वह गंगा की तेज धारा में भने लगा। साथी को डूबता देख पास मेे ही मौजूद उसके साथी दीपक ने जोर जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकठ्ठा हो गए। तत्काल घटना की सूचना थाना मुनि की रेती पुलिस को दी गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ टीम को बुलाया। मौके पर आए जेल पुलिस के गोताखोरों ने युवक की तलाश में कई गहरे तक गोते लगाए लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल सका। हालांकि युवक की तलाश में डीप डायवर्स की भी मदद ली जा रही है।
वरिष्ठ उप निरीक्षक मुनिकीरेती योगेश पांडेय ने बताया कि युवक हैदराबाद में एक आईटी कंपनी में इंजीनियर है। उसकी बड़ी बहन उत्तर प्रदेश पुलिस में उप निरीक्षक के पद पर बरेली में तैनात है।