ग्राम शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला के 7 वर्षों से अनवरत चल रहे साप्ताहिक हनुमान चालीसा पाठ का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम क्षेत्र के पांच गाँव मे शोभायात्रा निकालकर किया गया। जिसमे हजारों की संख्या में शोभायात्रा में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। जिसमे गाँव-गाँव मे धर्मप्रेमियों द्वारा फूल वर्षा कर किया गया भव्य स्वागत। जिसमें डॉ हर्ष सैनी जी के परिवार द्वारा किया शोभायात्रा में जल वितरण किया गया l वही हीरो मोटर साईकिल के संस्थापक देव सैनी के द्वारा हनुमान मंदिर जसावाला पर हलवे के प्रसाद का वितरण किया गया।
साप्ताहिक हनुमान चालीसा पाठ के संस्थापक एवं पंच ग्राम भव्य शोभायात्रा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के आयोजक एडवोकेट कुलदीप कुमार सैनी से कार्यक्रम का उद्देश्य पूछने पर बताया कि यह कार्यक्रम व्यक्ति का परिवार से जुड़ाव ओर एक समाज का दूसरे समाज से जुड़ाव, एक गाँव का दूसरे गांव से जुड़ाव, सभी एक साथ मिलकर रहे एकता में ही शक्ति है *संघ शक्ति कलयुगे एवं धर्म के जागरण के लिए जो नई पीढ़ी हमारी आ रही है जो सभी छोटे छोटे बच्चे 15 से 20 साल के नोजवान है जिन्होने संघर्ष का समय नही देखा है उनके लिए इस प्रकार कार्यक्रम का होना बहुत जरूरी है।
जो लोग सोए हुए उनको जगाने के लिए कार्यक्रम जरूरी है
पंच ग्राम शोभायात्रा का कार्यक्रम ग्राम शिवदासपुर उर्फ़ तेलीवाला के युवक मंगलदल मैदान से शुरू होकर ग्राम रसूलपुर के शिवमंदिर होते ग्राम धनोरा के हनुमान मंदिर से होते हुए धनोरी बिजलीघर से होते हुये राधा स्वामी सत्संग भवन से जसावाला के बीच से होते हुए जसावाला हनुमान मंदिर पर हनुमान चालीसा पाठ, महाआरती, अमृत वर्षा, फूल वर्षा , एवं प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम में सहभागी बने सभी धर्म प्रेमियों, सहयोग करने वाले सभी धर्म प्रेमियों, कार्यक्रम में कार्यकर्ता के रूप में अपनी जिम्मेदारी समझते हुए अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करने वाले ऐसे सभी कार्यकर्ताओ का, क्षेत्र के सभी बड़े बुजर्गो का, मातृ शक्ति का, पुलिस प्रसाशन बंधुओ का कार्यक्रम को भव्य एवं दिव्य बनाते हुए कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया l