गंगा सप्तमी के अवसर पर मंगलवार को हरिद्वार के पावन धाम में भी गंगा अवतरण पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मां गंगा की दिव्य मूर्ति का अभिषेक और पूजन किया गया।पावन धाम की संचालक संस्था गीता भवन ट्रस्ट सोसायटी के संरक्षक स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती में सभी श्रद्धालुओं को गंगा अवतरण दिवस की बधाई देते हुए कहा कि मां गंगा का धरती पर अवतरण जीव मात्र के कल्याण के लिए हुआ है। संस्था के अध्यक्ष सुनील गर्ग और महामंत्री अंशुल श्रीकुंज ने कहा कि मां गंगा का सानिध्य कई पुण्यों के फलस्वरूप मिलता है। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण ने मां गंगा के विषय में गीता में कहा है कि जो जीव को धरती से स्वर्ग को ले जाए वह गंगा है। मां गंगा के महत्व को शब्दों में व्यक्त कर पाना असंभव है। उन्होंने कहा कि मां गंगा के कई गुणों से युक्त जल का संरक्षण होना चाहिए। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक स्वामी चिन्मयानन्द सरस्वती, रवींद्र सूद, डॉ. भरत अग्रवाल, संयुक्त सचिव सुरेंद्र गोयल, कोषाध्यक्ष पवन कुमार, ट्रस्टी योगेश गर्ग, मानविंदर सिंह सग्गू, प्रकाश जोशी, हरिकिशन वर्मा, दिनेश कुमार, दीक्षा पांडेय, पंकज चौहान, पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर मनीष सावरियां, अखिलेश तिवारी, पूज शर्मा, रेवानंद तिवारी आदि मौजूद रहे ।
Related Posts
सब्जियों का स्वास्थ्य और पोषण सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान
- Dr Arjun Nagyan
- February 5, 2025
- 0
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू
- Dr Arjun Nagyan
- February 5, 2025
- 0