1. वाहन चालक शारीरिक / मानसिक रुप से स्वस्थ होने पर ही यात्रा करेंगे
2. यात्रा से पहले वाहन की तकनीकी जांच अवश्य करवायेंगे ।
3.मार्ग में किसी भी परेशानी से बचने के लिये वाहन के सभी जरुरी कागजात (आर0सी0 / फिटनेस / डी0एल/ परमिट / इंश्योरेंस / पी0यू0सी0 सर्टिफिकेट/ आधार कार्ड) साथ रखेंगे ।
4. सभी वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करेंगे ।
5. पुलिस / प्रशासन द्वारा यात्रा के सम्बन्ध में दिये गये निर्देशों का पालन करेंगे
6. चारधाम यात्रा में आये सभी यात्रियो से मधुर ब्यवहार रखेंगे ।
7. पहाड़ो पर रात्रि 8बजे के बाद वाहन नहीं ले जायेंगे ।
8. मौसम खराब होने की स्थिति में यात्रा को रोक देंगे।
9. किसी भी स्थिति में शराब पीकर वाहन नहीं चलायेंगे ।
क्षेत्राधिकारी यातायात नताशा सिंह ने बताया कि चारधाम में जाने वाले वाहन चालकों के लिए ऐसी कार्यशालाएं आगे भी आयोजित की जायेंगी ।