चार धाम यात्रा का दौर चल रहा है और सूर्य देव का प्रकोप चरम सीमा पर है ऐसे में देवभूमि हेल्पिंग हैंड्स संस्था के बैनर तले श्रीनगर N.I.T. पॉलिटेक्निक के गेट के सामने स्टॉल लगाकर यात्रियों को नींबू शरबत पिलाकर गर्मी से राहत दिलाने का एक प्रयास कियाl
चिलचिलाती गर्मी व लू से यात्रियों को बचाने के लिए समाजसेवी युवा विद्यार्थी दीपांशु, दीपक चौधरी,देवेंद्र भट्ट,दिनेश असवाल,व्यापार मंडल, श्रीनगर सभा के जिला अध्यक्ष, पॉलिटेक्निक के छात्र-छात्राओं ने बढ़- चढ़कर यात्रियों की सेवा करते हुए समाज को सेवा दान की सीख दीl