भाजपा नेता वैभव अग्रवाल ने कहा कि 9 जून के ऐतिहासिक दिन ही लाल बहादुर शास्त्री ने देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी और अब उसी राष्ट्रवादी परंपरा का निर्वहन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार राष्ट्र सेवक के रूप में देश की कमान संभाली है। कहा कि नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में विश्व उनके अद्भुत नेतृत्व कौशल के कुछ अभूतपूर्व निर्णयों की प्रतीक्षा कर रहा है और देश की जनता ने जो प्यार उन्हें दिया है उससे निश्चित ही प्रधानमंत्री को इस कार्यकाल के लिए ऊर्जा प्राप्त होगी। कहा कि पिछले कार्यकाल में मोदी जी ने देश की जनता की प्राण रक्षा हेतु व गरीब कल्याण हेतु जो जन कल्याणकारी योजनाएं लागू की थी इस तीसरे कार्यकाल में भी प्रधानमंत्री ने उन सभी योजनाओं को जारी रखने का जो निर्णय लिया है उससे देश शीघ्र ही तीसरी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है।
Related Posts
नव वर्ष मनाने नैनीताल आ रहे है तो रूट रहेगा डाइवर्ट
- Dr Arjun Nagyan
- December 22, 2024
- 0