विदेश मंत्री का पद संभालने के बाद जयशंकर ने बताई चीन पाकिस्तान से निपटने की योजना

एनडीए सरकार में मंत्रियों का शपथ ग्रहण और विभागों का बंटवारा हुआ है। जिसके बाद आज मंगलवार को एस जयशंकर ने बतौर विदेश मंत्री अपना कार्यभार संभाल चुके हैं।  इस दौरान उन्होंने विदेश नीति के मोर्चे पर सरकार की योजनाओं के बारे में चर्चा की।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि ‘आज दुनिया में बहुत उथल-पुथल है, दुनिया खेमों में बंट गई है और तनाव और संघर्ष भी बढ़ रहे हैं। ऐसे वक्त में भारत की पहचान एक ऐसे देश की है, जिस पर विश्वास किया जा सकता है, जिसकी एक प्रतिष्ठा और प्रभाव है।’

विदेश मंत्री बोले –

अगले पांच साल चीन और पाकिस्तान के साथ संबंधों के सवाल पर एस जयशंकर ने कहा कि ‘कोई भी देश, खासकर एक लोकतंत्र में किसी भी सरकार का लगातार तीसरी बार सत्ता में आना साधारण बात तो नहीं है। दुनिया को इससे पता चलेगा कि भारत में राजनीतिक स्थिरता है… जहां तक पाकिस्तान और चीन की बात है तो दोनों देशों के साथ रिश्तें अलग-अलग हैं तो समस्याएं भी अलग होंगी। हमारी कोशिश है कि चीन के साथ सीमा विवाद का हल खोजा जाए और पाकिस्तान के साथ हम चाहते हैं कि सीमापार आतंकवाद के मुद्दे पर कोई हल निकाला जाए।’उन्होंने कहा कि ‘मुझे पूरा विश्वास है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में विदेश नीति काफी सफल रहेगी। हमारे लिए, भारत का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है। दुनिया के देशों को लगता है कि भारत उनका दोस्त है और मुश्किल के समय में वे हमारी तरफ देखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *