हर की पैड़ी चौकी पुलिस ने चलती फिरती शराब की दुकान बनकर घूम रहे एक शख्स को गिरफ्तार किया है। उसे व्यक्ति ने अपने सारे शरीर पर बेल्ट बांधकर अपने कपड़ों में शराब के पव्वे छुपा रखे थे। पुलिस ने आरोपी शख्स के पास से 48 अंग्रेजी और देसी शराब के पव्वे बरामद किए हैं। पुलिस को मुखबिर से आरोपी के अवैध रूप से शराब बेचने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पकड़ कर उसकी तलाशी ली गई तो वह शख्स शराब की चलती फिरती दुकान निकला। आरोपी इससे पहले भी अवैध रूप से शराब भेजने के आरोप में जेल जा चुका है।
हरिद्वार में हर की पैड़ी क्षेत्र में शराब प्रतिबंधित होने के बावजूद भी शराब तस्कर नए-नए तरीके ईजाद कर शराब बेच रहे हैं।

