कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग की प्रेस वार्ता में कॉरिडोर की डीपीआर को सार्वजनिक करने की मांग का नगर विधायक मदन कौशिक ने पलटवार करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी और हमारी सरकार हरिद्वार में किसी भी तरह के तोड़फोड़ के पक्ष में नहीं है। हरिद्वार में प्रस्तावित कॉरिडोर को लेकर हम लोग पूरी तरह हरिद्वार के व्यापार मंडल के साथ हैं। व्यापार मंडल और हरिद्वार की सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं कॉरिडोर को लेकर जो भी निर्णय लेगी, उसे शत प्रतिशत धरातल पर उतरा जाएगा।