*कांवडिये ने कूद कर बचाई जान, घटना के वक्त सैकडों डाक कांवड के वाहन थे मौजूद
*पुलिस ने केबिल ब्रिज की दोनों ओर से ट्रेफिक रोका, दमकल टीम ने आग पर पाया काबू
कांवड यात्रा के अन्तिम दौर में हरिद्वार में उमडी डाक कांवड वाहनों की भीड के दौरान हरकी पौड़ी केे समीप हाईवे पर केबिल ब्रिज पर कांवडिये की बाइक में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी। कांवडिये ने बाइक से कूद कर जान बचाई। जिस वक्त कांवडिये की बाइक में आग लगी उस वक्त केबिल ब्रिज पर सैकड़ो की संख्या में डाक कांवड के वाहन मौजूद थे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से केबिल ब्रिज के दोनों तरफ से ट्रेफिक रोक कर दमकल विभाग को सूचित किया। सूचना पर दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना में कोई हताहत तो नहीं हुआ, लेकिन बाइक पूरी तरह जल कर राख हो गयी। पुलिस की क्विक रिस्पांस के चलते बड़ी घटना को होने से टाला जा सका।