हरिद्वार:-सेक्टर 2 सेंटमैरी स्कूल के पास कबाड़ के गोदाम में आग लगने से लाखों का माल जलकर राख हो गया। दीपावली की रात्रि में कबाड़ के गोदाम में भयंकर आग लगने की सूचना क्षेत्र के लोगों ने अग्निशमन दल को दी। मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
गनीमत रही की किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई क्योंकि वह क्षेत्र काफी भीड़ भाड़ वाला है। लेकिन गोदाम में रखा माल जलकर राख हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के लोगों द्वारा गोदाम मालिक धर्मवीर को आग लगने की सूचना दी गई।धर्मवीर मोहल्ला तेलियान का निवासी है।
गोदाम स्वामी धर्मवीर ने बताया कि गोदाम में रखी प्लास्टिक रद्दी ,गत्ता एवं अन्य सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। गोदाम में तीन से चार लाख का सामान रखा हुआ था। गोदाम में लगी आग से गोदाम स्वामी आहत है।