लक्सर रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति ने शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाया। व्यक्ति रेलवे ट्रैक पर लेट गया और ट्रेन के आने के इंतजार करने लगा। लोगों ने व्यक्ति को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह लोगों के साथ ही गाली गलौज करने लगा। लोगों ने सूचना जीआरपी को दी।जीआरपी जवानों ने व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक, लक्सर जीआरपी को सोमवार देर शाम सूचना मिली कि प्लेटफार्म नंबर एक के रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति शराब के नशे में लेटा हुआ है। सूचना पर जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे और व्यक्ति को समझाया, लेकिन व्यक्ति वहां मौजूद लोगों और जीआरपी जवानों को गाली गलौज करने लगा।
जीआरपी के जवानों ने युवक की पहचान उसके बैग में मिले कागजों के आधार पर बिजनौर निवासी के रूप में की है।व्यक्ति ने काफी अधिक शराब की पी रखी थी। जिस कारण वह अपना नाम और पता भी नहीं बता पा रहा था। आखिर में जीआपी के जवानों ने बड़ी मुश्किल से व्यक्ति को उठाया और हिरासत में लिया।