चमोली के गोविंदघाट में लोक निर्माण विभाग ने ग्रामीणों के लिए अस्थाई पुल बनकर तैयार कर दिया है। यहां अब ग्रामीण समेत फूलों की घाटी जाने वाली पर्यटक अस्थाई पुल से जा सकेंगे। हालांकि,अभी वाहनों की आवाजाही शुरू नहीं हुई है। लेकिन पुलना गांव के लोग पैदल इस गांव पुल से आवाजाही कर सकते हैं। लोक निर्माण विभाग ने ग्रामीणों के लिए दो दिन में अस्थाई पुल का निर्माण किया है। जिससे अब ग्रामीण अपनी जरूरत की चीज लेने बाजार जा सकते हैं। एक व्यक्ति की मलबे की चपेट में आने से मौत हुई थी
दरअसल, बीते मंगलवार को गोविंदघाट में अलकनंदा नदी बना मोटर पुल पहाड़ी से चट्टान गिरने पर ध्वस्त हो गया था। पुल के टूट जाने से हेमकुंड साहिब फूलों की घाटी समेत आसपास के ग्रामीणों का मुख्य बाजार से संपर्क कट गया। खासकर इस क्षेत्र में पुलना के ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वही मलबे की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी। पुल टूटने के बाद ग्रामीण नदी पर टिन डालकर आवाज ही कर रहे थे।
सचिव PWD पंकज पांडे ने दिए थे आदेश – उसी दिन सचिव PWD पंकज पांडे ने अपने अधिकारियों को अस्थाई पुल बनाने के निर्देश दिए थे। पीडब्ल्यूडी विभाग के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। अधिकारियों ने अस्थाई पुल के निर्माण को लेकर सचिव PWD पंकज पांडे को जानकारी दी। इसके बाद तेज गति से कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों के लिए स्थाई पुल का निर्माण कर दिया गया है। अब इस पुल से ग्रामीण पैदल आवाज ही कर सकते हैं।