13 मई से आरंभ होगी आदि कैलाश यात्रा

शिवभक्तों के लिए खुशखबरी, इस वर्ष 13 मई से शुरू कि जाएगी आदि कैलाश यात्रा। कुमाऊं मंडल विकास निगम ने इस वर्ष टनकपुर से भी कैलाश यात्रा शुरू करने का निर्णय लिया है। आपको बता दें कि ऐसा पहली बार हो रहा है। इस से पूर्व काठगोदाम से ही आदि कैलाश कि यात्रा आरंभ कि जाती थी। परन्तु इस वर्ष से टनकपुर और काठगोदाम दोनों स्थानों से यात्रा शुरू कि जाएगी।

आदि कैलाश यात्रा के लिए बुकिंग कि प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। मिली जानकारी अनुसार गत वर्ष 315 श्रद्धालुओं ने आदि कैलाश कि यात्रा कि थी। इस वर्ष के यात्रा के लिए अभी तक 210 श्रद्धालुओं ने KMVN में बुकिंग करा लिया है। जिनमें से 5 लोग ऐसे हैं जिन्होंने टनकपुर से यात्रा के लिए बुकिंग कराई है।

काठगोदाम से आदि कैलाश यात्रा पूर्ण होने ने 8 दिन लगते हैं। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को कैंची, जागेश्वर, पाताल भुवनेश्वर के साथ-साथ अन्य मुख्य मन्दिर के दर्शन भी कराए जाते हैं। तो वहीं टनकपुर से आदि कैलाश यात्रा 5 दिन में पूर्ण होती हैं। बता दें कि टनकपुर से सड़क मार्ग से यह यात्रा चंपावत, पिथौरागढ़ होते हुए पूर्ण किया जाएगा। टनकपुर से यात्रा करने पर आपका 3 दिन बच जाएगा।

पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे के मार्गनिर्देश पर श्रद्धालु ओम पर्वत के हवाई दर्शन सेवा से पिथौरागढ़ होते हुए आदि कैलाश के दर्शन कर सकेंगे। इस वर्ष कैलाश यात्रा को हेली सेवा से भी कनेक्ट किया जा रहा है। हेली सेवा और आदि कैलाश यात्रा के लिए KMVN और पिथौरागढ़ जिला प्रशासन तैयारी में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *