गौरतलब है कि सीएम धामी लंदन दौरे से लौटे हैं जहां 12500 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश पक्का करके आए अब सीएम धामी की अगली उड़ान सिंगापुर और ताइवान के लिए होने वाली है। मुख्यमंत्री पांच अक्तूबर को इन दोनों देशों के निवेशकों को देवभूमि में निवेश के लिए मनाएंगे ,आगामी 16 अक्टूबर को मुख्यमंत्रीरोड शो के लिए दुबई जा रहे हैं। देशों से उत्तराखंड सरकार को पर्यटन और सेवा क्षेत्र में बड़े निवेश की उम्मीद है। लंदन दौरे से उत्साहित मुख्यमंत्री शनिवार को देहरादून पहुंचकर अगले दौरों की तैयारी में जुट गए हैं।
लंदन के बाद अब कहा की उड़ान भरने जा रहे हैं सीएम धामी?
