रायवाला स्थित एमएएमएस खेल अकादमी में आयोजित दो दिवसीय यूथ गेम्स ऑल इंडिया राष्ट्रीय चैंपियनशिप में आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट एकेडमी के खिलाड़ियों ने 11 स्वर्ण और 4 रजत सहित 15 पदक जीतकर हरिद्वार का नाम रोशन किया है।
आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट एकेडमी के स्टेट चीफ अमित कुमार चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 15 खेलों का आयोजन किया गया। जिनमें कबड्डी, कराटे, एथलेटिक्स, लंबी कूद, ऊंची कूद, किक बॉक्सिंग, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, जूडो आदि प्रमुख थे।
आशिहारा के 15 खिलाड़ियों ने किक बॉक्सिंग में प्रतिभाग करते हुए 11 कड़ी मेहनत, समर्पण और आत्मविश्वास के साथ शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 स्वर्ण और 4 रजत पदक प्राप्त किए। शिवडेल स्कूल के अध्यक्ष स्वामी शरद पुरी, प्रिंसिपल पुनीत श्रीवास्तव, प्रिंसिपल अरविंद बंसल और मीनाक्षी मेहता ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। स्वामी शरद पुरी नेक कहा कि आशिहारा के खिलाड़ियों की शानदार उपलब्धि से न केवल शहर बल्कि राज्य का नाम भी रोशन हुआ है।