बहादराबाद (हरिद्वार)के ग्रामीण क्षेत्र गंगा विहार कॉलोनी,बैरियर नंबर 6, जमालपुर खुर्द के शिव मंदिर पर आज डॉ. अर्जुन नागयान ने सैकड़ो रोगियों को निशुल्क दवाई व परामर्श देते हुए स्वस्थ रहने के गुण सिखाएं डॉ. नागयान ग्रामीण क्षेत्र में जा-जाकर ग्रामीणों को कुछ-कुछ समय के बाद उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं देते रहते हैं। इनके पिताजी डॉ. कलीराम नागयान भी बहादराबाद में 57 वर्षों तक सेवा दे चुके है डॉ. अर्जुन बताते हैं कि यह सेवा भाव की प्रेरणा मुझे अपने पिताजी से मिली है। इसी प्रेरणा से प्रेरित होकर डॉ. अर्जुन भी समय-समय पर ग्रामीणों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं व परामर्श देते रहते हैं आज के कैम्प में डॉ. अर्जुन के साथ सेवा देने वाले डॉ. श्रीमती अनुपमा सैनी व सहायक-आरती,रिया,सौरभ व रोगियों के नाम -ओमनी,अवनी,दमणेश,परवीन,परी,गायत्री,पीहू,सुनील गुप्ता,सुनीता,अभिनव,रश्मि,ईशानी,स्वीटी,अनीता,शिवानी,शमाप्रवेश,मयंक,माही,हर्ष,कशिश,बबीता,मानसी,यश,गीत,आर्यन,नीतू,आरती,राजेश,सपना,शिखा,आयुष,अलका,कुसुम,पुष्पा,आयुष,आशु,रिया,सुनील, सौरभ,वैष्णवी,शिवा,ओजस,कविता शकुंतला,अरविंद,अनीता,धर्मेंद्र सोनिया,ममता,शिवानी,विमला अंकुश,राहुल,नवीन,पंकजमैंगो देवी, पर्णेश,राकेश,रवि दत्त,कोमल,अमर सिंह,चंपा,पवन चौधरी,अनूप,गौरव, आरती,शिल्पी,राखी आदि।








