आज सोमवार को भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने उत्तरकाशी के मोरी में अनुसूचित जाति के युवक के मंदिर में प्रवेश किए जाने के बाद उसे बंधक बनाकर पीटने के विरोध में प्रदर्शन कर जुलूस निकाला। इसके बाद एएसडीएम को ज्ञापन भी सौपा गया इसके अलावा आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग हुई है। भीम आर्मी के कार्यकर्ता शनिवार सुबह करीब 10 बजे दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर वाल्मीकि चौक पर एकत्र हुए। सभी जुलूस के रूप में तहसील जा धमके, प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने कहा कि प्रदेश में अनुसूचित जाति के साथ भेदभाव होता है। उत्तरकाशी के मोरी थाना क्षेत्र की घटना ठीक नहीं है।राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों में अब्दुल वसीम, प्रवीण नौटियाल, किरत कर्णवाल, साहुल, तालिब, रेखा रानी, जितेंद्र राणा, काजी मोनीश एहतेशाम, श्याम सुंदर आदि शामिल थे।
Related Posts

हरिद्वार वन प्रभाग में चार दिन में दो हाथियों की मौत
- Dr Arjun Nagyan
- October 1, 2025
- 0