आज सुबह हुआ बड़ा हादसा,भारत का  बड़ा नुक्सान 

मध्य प्रदेश मुरैना में आज शनिवार सुबह बड़ा हादसा हुआ है जिसमे एयरफोर्स के दो लड़ाकू विमान सुखोई-30 और मिराज 2000 क्रैश हो गए। खबर पाते ही मौके पर राहत बचाव दल पहुंचा और आगे की कार्रवाई में जुट गया है। सूत्रों की माने तो,दोनों विमानों ने मध्यप्रदेश के ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी, जहां अभ्यास जारी था। रक्षा मंत्री ने एयरफोर्स चीफ से इस हादसे को लेकर बातचीत की है।ग्रामीणों के अनुसार, घटना सुबह लगभग दस बजे की है। पहाड़गढ़ इलाके में ग्रामीणों ने आसमान में एक विमान जलते हुए देखा और फिर उसके टुकड़े जमीन में गिरते हुए देखा। इसके बाद आसपास हड़कंप मच गया। लोगों ने उस तरफ दौड़ लगाई, जिस तरफ विमान के टुकड़े जलकर गिर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ईश्वर महादेव मंदिर के पास यह घटना हुई है।  ये भी कहा जा रहा है कि  पायलट ने अपनी जान की बाजी लगाकर फादग्रह कस्बे को जलने से बचाया। दिल्ली और इलाहवाद से भी वायुसेना के वरिष्ठ अफसर मौके के लिए रवाना हो गए हैं।

प्रदेश सीएम ने जताया शोक –मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर ट्वीट किया है और लिखा है कि “मुरैना के कोलारस के पास वायुसेना के सुखोई-30 और मिराज-2000 विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर अत्यंत दुखद है। मैंने स्थानीय प्रशासन को त्वरित बचाव एवं राहत कार्य में वायुसेना के सहयोग के निर्देश दिए हैं। पायलट के सुरक्षित होने की ईश्वर से कामना करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *